Never a good idea to sit deep against the spinners who can bowl it at a quicker pace. Dhawan was on the back foot, waiting to pick the turn and perhaps play a defensive push. Hasaranga though smartly got this to pitch in line with middle stump and the ball just skids across straight to hit the top of middle stump. Dhawan was struck plumb in front and the Sri Lankan skipper looked pretty confident before opting for the review. Team India loses Dhawan.
Shikhar Dhawan, भारतीय कप्तान. श्रीलंका दौरे पर कप्तानी कर रहे हैं. और बढ़िया कप्तानी कर रहे हैं. पहले मैच में तो खूब रन कूटे. मैच जिताकर नाबाद लौटे. लेकिन दूसरे मैच में Shikhar Dhawan का बल्ला नहीं चला. और जल्दी ही आउट हो गए. हालाँकि, शुरुआत उन्होंने जिस अंदाज में की थी. लगा था कि इस मैच में भी बड़ा स्कोर बनाएंगे. मगर ऐसा न हुआ. Wanindu Hasranga की गेंद पर क्रॉस खेल गए. और एलबीडब्ल्यू आउट. Shikhar Dhawan की बल्लेबाजी का यहीं पर द एंड. 12वें ओवर में गेंदबाजी कर रहे थे Hasranga. ओवर की आखिरी गेंद. शोर्ट ऑफ़ लेंथ. जरा सा टर्न नहीं. पर बैकफुट पर जाकर क्रॉस खेलना चाहा.
#ShikharDhawan #TeamIndia #Hasaranga